रिलायंस जियो नंबर पर मुफ्त कॉलर ट्यून एक्टिव करने का तरीका

जियोट्यून्स वैल्यू एडेड सर्विस है जिसकी मदद से यूज़र अपने पसंदीदा गाने या म्यूजिक को कॉलर ट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं।

रिलायंस जियो नंबर पर मुफ्त कॉलर ट्यून एक्टिव करने का तरीका
ख़ास बातें
  • रिलायंस जियो की सेवाएं अब मुफ्त नहीं मिलतीं
  • जियो की एक सेवा ऐसी है जो पहले दिन से अब तक मुफ्त में उपलब्ध है
  • जियोट्यून्स वैल्यू एडेड सर्विस है
विज्ञापन
रिलायंस जियो की सेवाएं अब मुफ्त नहीं मिलतीं। लेकिन जियो के ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से किफायती दरों वाले पैक उपलब्ध कराए गए हैं। हम जियो समर सरप्राइज और जियो धन धना ऑफर की बात कर रहे हैं। इन ऑफर के तहत ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा एसएमएस भी मुफ्त हैं और जियो के सभी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी। लेकिन जियो एक सेवा ऐसी है जो पहले दिन से अब तक मुफ्त में उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं जियोट्यून्स की।

जियोट्यून्स वैल्यू एडेड सर्विस है जिसकी मदद से यूज़र अपने पसंदीदा गाने या म्यूजिक को कॉलर ट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं। उम्मीद है कि आप कॉलर ट्यून के बारें जानते होंगे। दरअसल, कोई शख्स आपको कॉल करता है तो उसे वही बोरिंग ट्रिंग-ट्रिंग की आवाज़ सुनाई देती है। लेकिन कॉलर ट्यून सेट करने के बाद वो शख्स आपके द्वारा चुने गए गाने या म्यूजिक को सुनेगा।

जियोट्यून सेट करने के लिए आप गूगल प्ले या ऐप स्टोर से जियो म्यूज़िक डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में ब्राउज़ करके आप अपनी पसंद का जियोट्यून सेट कर सकते हैं। ऐप के ज़रिए सेट करने का दो तरीका है –
  • गाने की कैटेगरी पेज पर दायीं तरफ नज़र आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें।
  • इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नज़र आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।
बता दें कि जियो म्यूज़िक में उपलब्ध हर गाने को आप जियोट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं।

जियोट्यून को एक्टिवेट करने के और तरीके भी हैं
आप चाहें तो अपनी पसंद के गाने के पहले तीन अक्षर को 56789 पर एसएमएस कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें उन तीन अक्षर वाले गाने के विकल्प होंगे। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करके अपनी पसंद के गाने को जियोट्यून में सेट कर लें।
  • आप चाहें तो किसी खास किस्म, गायक, सिनेमा या एल्बम के गाने को जियोट्यून बना सकते हैं। इसके लिए Singer <Singer Name> या Movie <Movie Name> या Album <Album Name> को 56789 पर एसएमएस करना होगा।
  • वहीं, सिर्फ JT लिखकर 56789 को एसएमएस करने पर आपको किसी खास गाने को चुनने के लिए निर्देश मिलेगा। इनका पालन करके आप जियोट्यून सेट कर सकते हैं।
अन्य जियो ग्राहक के जियोट्यून को भी कर सकते हैं कॉपी
अन्य जियो ग्राहक वाले ही गाने को कॉलर ट्यून बनाने के लिए कॉल की रिंग खत्म होने से पहले स्मार्टफोन में ‘*’ बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपको 56767 की ओर से आपकी मांग की पुष्टि के लिए एक एसएमएस आएगा।
  • आपको इसके बाद Y लिखकर एसएमएस का जवाब देना होगा और इसके बाद आपके जियो नंबर पर जियो ट्यून एक्टिवेट हो जाएगा।
बता दें कि जियोट्यून्स अभी हर जियो ग्राहक के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। आप चाहें तो कई बार जियोट्यून को बदल सकते हैं और इसके लिए भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर लिखा है कि कंपनी भविष्य में इस सेवा पर कोई शुल्क लगाती है तो इसकी जानकारी ग्राहक को पहले ही दे दी जाएगी।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Reliance Jio, Jio Tunes, Jiotunes
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  3. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  4. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  5. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  9. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  10. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »