फ्लिपकार्ट सेल जारी, आज इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर छूट की बारी

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में आज इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप, टैबलेट, एक्सेसरी, डीएसएलआर और स्पीकर्स शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

फ्लिपकार्ट सेल जारी, आज इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर छूट की बारी
विज्ञापन
फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में आज इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप, टैबलेट, एक्सेसरी, डीएसएलआर और स्पीकर्स शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा आपके पास कैशबैक का भी विकल्प मौजूद रहेगा। सेल में हिस्सा लेने के लिए ये टिप्स आपके काम आएंगे:

1) फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल सिर्फ मोबाइल ऐप पर आयोजित किया जा रहा है। छूट सिर्फ फ्लिपकार्ट ऐप पर मिलेगी, वेबसाइट पर नहीं।

2) एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर आप अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट पा सकते हैं।

3) लैपटॉप खरीदते वक्त आप अपने पुराने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। डिस्काउंट उसी वक्त लागू किया जाएगा।

4) लैपटॉप खरीदने से पहले आप उसकी कीमत को अमेज़न और स्नैपडील की वेबसाइट पर जांच लें। क्योंकि इन वेबसाइट पर भी डिस्काउंट के साथ कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।

1. हर्मन कार्डन ऑरा वायरलेस स्पीकर
अगर आप प्रीमियम स्पीकर की तलाश में हैं तो हर्मन कार्डन ऑरा के बारे में विचार कर सकते हैं। छूट के साथ यह स्पीकर फ्लिपकार्ट ऐप पर 17,990 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी कीमत 29,984 रुपये है। कुल मिलाकर छूट 40 फीसदी की है।
कीमत: 17,990 रुपये (एमआरपी 29,984 रुपये)

लिंकः फ्लिपकार्ट

2. हर्मन कार्डन ओनिक्स वायरलेस स्पीकर
हर्मन कार्डन ओनिक्स वायरलेस स्पीकर भी शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में यह स्पीकर 19,989 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 39,990 रुपये है। आमतौर पर ओनिक्स स्पीकर 33,000 रुपये में मिलते हैं।
harman kardon onyx flipkart
कीमत: 19,989 रुपये (एमआरपी 39,990 रुपये)

लिंक: फ्लिपकार्ट

3. एलियनवेयर 13 इंच लैपटॉप
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में एलियनवेयर लैपटॉप पर 8,000 रुपये की छूट मिल रही है। अगर आपको एक हाई-एंड लैपटॉप की तलाश है तो ये मौका आप नहीं चूकना चाहेंगे। यह फ्लिपकार्ट ऐप पर 96,991 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी कीमत है 104,991 रुपये।
dell alienware notebook flipkart
कीमत: 96,991 रुपये (एमआरपी: 104,991 रुपये)

लिंक: फ्लिपकार्ट

4. एचपी 15 इंच लैपटॉप
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के तहत कुछ बजट लैपटॉप भी ऑफर के साथ उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से एक है एचपी का 15 इंच का लैपटॉपजो 26,490 रुपये में उपलब्ध है। यह लैपटॉप एएमडी ए8 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी के रैम से लैस है।
hp notebook flipkart
कीमत: 26,490 रुपये

लिंक: फ्लिपकार्ट

5. एमआई पैड 16 जीबी
एमआई पैड को लेकर ऑफर अमेज़न और स्नैपडील पर भी उपलब्ध थे। किसी कारण से आप चूक गए हैं तो यह फ्लिपकार्ट ऐप से इसे 9,999 रुपये (कीमत 12,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। इस प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन टैबलेट है।
mipad tablet blue
कीमत: 9,999 रुपये

लिंक: फ्लिपकार्ट
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Chardham Yatra 2024: तीर्थयात्रियों को Jio का तोहफा! इन रास्तों पर मिलेगा 1 Gbps स्पीड वाला 5G नेटवर्क
  2. Rockrider E FEEL 700S: Decathlon की नई इलेक्ट्रिक साइकिल बिना पैडल लगाए चलती है 90 किलोमीटर!
  3. Audi Q3 और Q3 Sportback के Bold Edition 54.65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में हुए लॉन्च, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
  4. Oppo Find X8 सीरीज MediaTek के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ इसी साल होगी लॉन्च!
  5. Vivo X Fold 3 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च
  6. Tata Ace EV 1000: 161 Km रेंज वाला मिनी ट्रक उठा सकता है 1 टन वजन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  7. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 66,000 डॉलर से ज्यादा
  8. Realme Buds Air 6, Buds Air 6 Pro ईयरबड्स लॉन्च, 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ इन फीचर्स से लैस
  9. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की शुरू हुई डिलीवरी
  10. TCS के CEO को पिछले वित्त वर्ष में मिला 25 करोड़ रुपये, COO को 26 करोड़ रुपये का पैकेज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »