Vivo Y91 का 3 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें दाम

वीवो वाई91 के 3 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 9,990 रुपये है। स्मार्टफोन स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल रंग में मिलेगा।

Vivo Y91 का 3 जीबी रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें दाम
ख़ास बातें
  • Vivo Y91 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है
  • हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस है वीवो वाई91
  • Vivo Y91 के 2 जीबी रैम वेरिएंट दो बार सस्ता हो चुका है
विज्ञापन
Vivo Y91 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अब तक वीवो वाई91 मार्केट में 2 जीबी रैम के साथ उपलब्ध रहा है। रैम बढ़ाए जाने के अलावा Vivo Y91 के 3 जीबी रैम वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन 2 जीबी रैम मॉडल से पूरी तरह से मेल खाते हैं। याद रहे कि वीवो वाई91 को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट 6.22 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ आता है।
 

Vivo Y91 की भारत में कीमत

वीवो वाई91 के 3 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 9,990 रुपये है। स्मार्टफोन स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल रंग में मिलेगा। इसकी बिक्री अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य ऑफलाइन स्टोर में होगी।

याद रहे कि Vivo ने अपने वीवो वाई91 स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम वेरिएंट को जनवरी महीने में लॉन्च किया था। 2 जीबी रैम वेरिएंट सबसे पहले मार्च महीने में सस्ता हुआ था। इसके बाद हाल ही में इसका दाम फिर कम किया गया।
 

Vivo Y91 के 3 जीबी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

ज़्यादा रैम के अलावा नए वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन वीवो वाई91 के 2 जीबी रैम मॉडल वाले ही हैं। वीवो वाई91 में 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है। यह एचडी+ (720x1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 88.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। फोन में ड्यूड्रॉप नॉच है और किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पावरवीआर जीई8320 जीपीयू और 3 जीबी दिए गए हैं।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Vivo Y91 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2) का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/ 2.4) का। फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

एआई से लैस कैमरे स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आते हैं। पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन कैपचर और फेस अनलॉक जैसे फीचर भी कैमरे का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

डुअल-सिम Vivo Y91 (नैनो+नैनो) 4जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ग्लोनास, जीपीएस और वाई-फाई 2.4जी के साथ आता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। वीवो वाई91 में 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। नए स्मार्टफोन का डाइमेंशन 75.09 x 8.28 x 155.11 मिलीमीटर है और वज़न 163.5 ग्राम। वीवो वाई91 को ओसियन ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में बेचा जाएगा।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.22 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो पी22
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज32एमबी
बैटरी क्षमता4030 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.1
रिज़ॉल्यूशन720x1520 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  2. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  4. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  5. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  6. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  7. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  8. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  9. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  10. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »