Vivo X20 और X20 Plus में हैं दो रियर कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां

वीवो ने गुरुवार को अपनी एक्स सीरीज़ में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स20 और एक्स20 प्लस लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में मुख्य फर्क डिस्प्ले और बैटरी क्षमता का है। वीवो एक्स20 की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है जबकि वीवो एक्स20 प्लस की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) है।

Vivo X20 और X20 Plus में हैं दो रियर कैमरे, जानें सारी ख़ूबियां
ख़ास बातें
  • वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस में दो रियर कैमरे हैं
  • दोनों फोन 30 सितंबर से उपलब्ध होंगे
  • अभी चीन के बाहर फोन को लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी नहीं है
विज्ञापन
वीवो ने गुरुवार को अपनी एक्स सीरीज़ में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्स20 और एक्स20 प्लस लॉन्च कर दिए। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में मुख्य फर्क डिस्प्ले और बैटरी क्षमता का है। वीवो एक्स20 की कीमत 2,998 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) है जबकि वीवो एक्स20 प्लस की कीमत 3,498 चीनी युआन (करीब 34,500 रुपये) है। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 के लिए 25 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू होगी और फोन को बाज़ार में 30 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा। एक्स20 और एक्स20 प्लस की अहम ख़ासियत है इनमें दिया गया फुल व्यू स्क्रीन और दो रियर कैमरे। दोनों स्मार्टफोन मैट ब्लैक, रोज़ गोल्ड और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेंगे। अभी दोनों स्मार्टफोन को चीन से बाहर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 में फर्क की बात करें तो वीवो एक्स20 में 6 इंच सुपर एमोलेड (1080x2160 पिक्सल्स) फुल एचडी+ डिस्प्ले है। जबकि वीवो एक्स20 प्लस में 6.4 इंच  सुपर एमोलेड (1080x2160 पिक्सल्स) फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा वीवो एक्स20 में 3245 एमएएच की बैटरी जबकि वीवो एक्स20 प्लस में 3905 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन दोनों स्मार्टफोन में एक जैसे हैं।

कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और फोटोसेंसिटिव सेंसर भी दिए गए हैं।
 
vivo x20 plus

वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन में 4 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स20 और वीवो एक्स20 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। मुख्य कैमरे में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है। स्मार्टफोन में सेल्फ़ी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं।

वीवो एक्स20 का डाइमेंशन 155.85 x 75.15 x 7.2  मिलीमीटर और वज़न 159 ग्राम है। वहीं एक्स20 प्लस का डाइमेंशन 165.32 x 80.09 x 7.45 मिलीमीटर और वज़न 181.5 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Buds 5A: भारत में Redmi Pad SE टैबलेट के साथ इस दिन लॉन्च होंगे नए TWS ईयरबड्स
  2. Yamaha Aerox 155 S: 'Smart Key' के साथ लॉन्च हुआ यामाहा स्कूटर का नया वेरिएंट, ऑनलाइन करें बुक
  3. AI-गर्लफ्रेंड का दौर शुरू: क्या Gen-Z का भविष्य खतरे में? अरबों डॉलर पर पहुंच सकती है AI-डेटिंग इंडस्ट्री
  4. Google Wallet प्ले स्टोर लिस्टिंग से मिला जल्द भारत में लॉन्च होने का संकेत, Google Pay के साथ होगा काम
  5. Zoom Workspace AI प्लेटफॉर्म लॉन्च, मिलेंगे नए फीचर्स
  6. IIM के छात्रों ने बनाया 'AC हेलमेट', गर्मी में पुलिसकर्मियों को रखेंगे ठंडा
  7. 8GB रैम, 50MP कैमरा के साथ आएगा ओपो का ‘सस्‍ता’ फोन Oppo A60! जानें डिटेल
  8. Realme Narzo 70x सस्ता स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 24 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें कीमत
  9. Honor 200 Lite जल्‍द होगा लॉन्‍च! सर्टिफ‍िकेशन साइट पर हुआ स्‍पॉट
  10. OnePlus Pad 2 में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »