बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 15,000 रुपये से कम

अगर आप भी बड़े डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक सूची तैयार की है। इन स्मार्टफोन में डिस्प्ले बड़ा तो है ही, साथ में कीमत 15,000 रुपये से कम है।

बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 15,000 रुपये से कम

बड़े डिस्प्ले वाले 'सस्ते' स्मार्टफोन

ख़ास बातें
  • 15,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन जिनमें है बड़ा डिस्प्ले
  • 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और फुल व्यू वाले फोन का क्रेज़ बढ़ा
  • गेमिंग और वीडियो व्यूइंग के लिहाज़ से सुविधाजनक हैं बड़ी स्क्रीन
विज्ञापन
आज के 'स्मार्ट' दौर में वीडियो देखना, गेम खेलना और मल्टीपल ऐप का इस्तेमाल करना बड़े डिस्प्ले में सुविधाजनक रहता है। ऐसे में बड़े डिस्प्ले वाले फोन का ट्रेंड में रहना कोई हैरानी भरी बात नहीं है। पुराने फोन के साथ दिक्कत यह थी कि स्क्रीन बड़ी होने के कारण हैंडसेट हाथों में फिट नहीं आता था। लोगों को फोन का ज़रूरत से ज्यादा बड़ा होना अखरता था। लेकिन अलग-अलग कंपनियां फैबलेट कैटेगरी के प्रोडक्ट पेश करती रहती थीं। संभवतः इन प्रोडक्ट के ग्राहक मार्केट में हमेशा से थे।

अब बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का चलन एक बार फिर भारतीय बाज़ार में तेज़ हो गया है। एक के बाद एक 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं और ग्राहक इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। अब Xiaomi के रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो जैसे फोन का डिस्प्ले तो बड़ा है लेकिन इनकी बॉडी कॉम्पैक्ट है।

अगर आप भी बड़े डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक सूची तैयार की है। इन स्मार्टफोन में डिस्प्ले बड़ा तो है ही, साथ में कीमत 15,000 रुपये से कम है। हमारी कोशिश यही है कि हम आपको उन्हीं फोन के बारे में बताएं, जिन्हें हमारे द्वारा रिव्यू किया गया है। आपको इनमें बड़े डिस्प्ले के साथ-साथ मिलती हैं कई और खूबियां भी:

Xiaomi Redmi Note 5


रेडमी नोट 5, 18:9 डिस्प्ले के साथ आने वाला कंपनी की रेडमी सीरीज़ का पहला हैंडसेट है। नोट 5 को देखते ही आपकी नज़र सबसे पहले इसकी स्क्रीन पर ही ठहरती है। आगे का हिस्सा पूरी तरह से 5.99 इंच के डिस्प्ले में खो जाता है। किनारे घुमावदार हैं, गूगल पिक्सल 2 एक्सएल की तरह। स्क्रीन फुल-एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली है। पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है।

Redmi Note 5 के दो वेरिएंट हैं। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 4 जीबी और 64 जीबी वाला वेरिएंट खरीदने के लिए आपको खर्चने होंगे 11,999 रुपये।


अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। हमने रिव्यू में कहा था कि 9,999 रुपये में रेडमी नोट 5 वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है।
 

Oppo F5 Youth

ओप्पो एफ5 यूथ में ओप्पो एफ5 की तुलना में सबसे अहम फर्क कैमरे का है। 6 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.2 लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। ओप्पो एफ5 यूथ (3 जीबी/32 जीबी) की ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर कीमत 14,990 रुपये है।
 
oppo

ओप्पो एफ5 यूथ में 6 इंच का एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2160 (फुलएचडी+) पिक्सल है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्मार्टफोन में एक मीडियाटेक एमटी6763टी (हीलियो पी23) चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए मालीजी71 एमपी2 जीपीयू है। मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम मौजूद है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के अलावा, डुअल सिम स्लॉट भी दिया गया है।
 

Xiaomi Mi Max 2

पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ डुअल सिम (माइक्रो+नैनो वाला) Xiaomi Mi Max 2 एंड्रॉयड 7.0 आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। इस फोन 6.44 इंच (1080x1920 पिक्सल) फुल एचडी का बड़ा डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 342 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है।
 
xiaomi

Xiaomi Mi Max 2 के कैमरे की बात करें तो इसमें सोनी आईएमएक्स386 सेंसर (1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ) के साथ एक 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.2 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं आगे की तरफ़, मी मैक्स 2 में एक अपर्चर एफ/2.0 और रियल-टाइम ब्यूटिफकेशन के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

शाओमी मी मैक्स 2 में आपको बड़ी 5300 एमएएच की बैटरी मिलेगी। शाओमी मी मैक्स 2 की बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। दावा है कि इसकी बैटरी एक घंटे में 68 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
 

Gionee A1 Plus

6 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिससे रियल टाइम बोकेह इफेक्ट और एनहेंस्ड प्रोफेशनल पोर्ट्रेट तस्वीरें क्लिक की जा सकतीं हैं।  बात करें फ्रंट कैमरे की तो इस फोन में सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी जियोनी ए1 प्लस से शानदार सेल्फी ली जा सकती है। इस स्मार्टफोन में जियोनी ने अपना फेसियल रिकग्निशन सिस्टम दिया है। जियो ए1 प्लस की ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर कीमत 13,999 रुपये है।

Gionee A1 Plus में 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6 इंच फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 4 जीबी है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
Gionee

रिव्यू में हमने पाया था कि जियोनी ए1 प्लस में दिया गया 6 इंच डिस्प्ले सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है। जो फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन (1080x1920 पिक्सल्स) के साथ आता है। डिस्प्ले से विविड कलर मिलते हैं और आप अपनी सुविधानुसार इन्हें सेट कर सकते हैं। व्यूइंग एंगल जहां अच्छे हैं, वहीं सूरज की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करना बेहद आसान रहता है। ब्राइटनेस कम होने पर भी, स्क्रीन हर समय चमकदार रहती है।
 

Redmi Note 5 Pro

आगे की तरफ से रेडमी नोट 5 प्रो बहुत हद तक रेडमी नोट 5 जैसा ही लगता है। इसमें भी 18:9 डिस्प्ले के किनारे घुमावदार हैं। 5.99 इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला है। फोन को खरोंच से सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। 

फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। (पूरा रिव्यू पढ़ें) ध्यान रहे, Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ही आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आपको 6 जीबी रैम वेरिएंट खरीदना है तो इसकी कीमत 16,999 रुपये है।


Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्स ल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। हाल में कंपनी ने अपडेट के ज़रिए हैंडसेट के यूज़र को फेस अनलॉक फीचर की सुविधा भी दी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: smartphone, phone under 15000, big display phone

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
  2. 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन Poco C61 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें
  3. OnePlus Ace 3 Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक
  4. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिंगल चार्ज में 810 किमी रेंज, जानें क्या कुछ है खास
  5. Hyundai Ioniq 5 EV ने मचाया धमाल! 2.60 लाख यूनिट्स बिके, भारत में इतने लोगों ने खरीदा
  6. Ather Rizta ई-स्कूटर में नहीं मिलेगा स्पीकर, लेकिन कंपनी लॉन्च कर रही है एक स्मार्ट हेलमेट
  7. Realme C65 फोन 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, Galaxy S22 जैसा है डिजाइन!
  8. 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर मौजूद विशालकाय Black Hole के मैग्नेटिक फील्ड ने वैज्ञानिकों को चौंकाया!
  9. Google Pixel 9 के रेंडर हुए लीक, नहीं होगा पेरिस्कोप लेंस, XL मॉडल करेगा इस साल वापसी
  10. Vivo V40 SE 5G लॉन्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, ये हैं सभी स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »