Samsung Galaxy A50s में कितना दम? पहली नज़र में...

Samsung Galaxy A50s है तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।

Samsung Galaxy A50s में कितना दम? पहली नज़र में...

Samsung Galaxy A50s है 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस

ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A50s की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है
  • गैलेक्सी ए50एस इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है
  • Samsung Galaxy A50s में एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है
विज्ञापन
इन दिनों स्मार्टफोन मार्केट में पुराने हैंडसेट के हार्डवेयर में आमूल-चूल बदलाव करके नया फोन उतारना ट्रेंड में है। Samsung Galaxy A50s इसी रणनीति का हिस्सा है। सैमसंग इन दिनों अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ और गैलेक्सी एम सीरीज़ के स्मार्टफोन के अपग्रेड मार्केट में उतार रही है। इसी बहाने सैमसंग भारतीय मार्केट में रियलमी, शाओमी और वीवो जैसी चीनी कंपनियों की बढ़ती लोकप्रियता को चुनौती देना चाहती है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी ए50 का अपग्रेड है। नया फोन ज़्यादा पावरफुल कैमरा हार्डवेयर, अपग्रेडेड प्रोसेसर और सैमसंग पे सपोर्ट के साथ आता है। हमें सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के साथ वक्त बिताने का मौका मिला है। पहली नज़र में हमें यह फोन कैसा लगा? आइए बताते हैं...

सैमसंग गैलेक्सी ए50एस आपका ध्यान अपनी ओर खींचेगा। वजह है ग्लॉसी रियर पैनल जो प्रिज़्म जैसे डिज़ाइन के साथ आता है। बैकपैनल ऐसा है कि अलग-अलग हिस्सों पर रोशनी पड़ने पर अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं। हमारे हिसाब से रिफ्लेक्टिव प्रोफाइल और फ्लैशी कलर स्कीम के लिए आपको प्रिज़्म क्रश वॉयलेट वेरिएंट चुनना चाहिए। वैसे, आपके पास प्रिज़्म क्रश ब्लैक और प्रिज़्म क्रश व्हाइट विकल्प भी हैं।


प्रिज़्म डिज़ाइन निखर कर सामने आता है। लेकिन ग्लास पैनल के कारण फोन पर आसानी से उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं। बिल्ड क्वालिटी बेहद ही सॉलिड है। कॉम्पेक्ट बिल्ड के कारण ग्रिप अच्छी रहती है। कर्व्ड रियर पैनल और फ्रेम एक-दूसरे में बेहद ही स्मूथ मिलते हैं। इस कारण से सैमसंग गैलेक्सी ए50एस प्रीमियम अनुभव देता है।
 
galaxy

नए Samsung फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। इस पर वाइब्रेंट कलर्स आते हैं। ब्राइटनेस आउटपुट भी बेहतरीन है और सूरज की रोशनी में स्मार्टफोन पर देखने में दिक्कत नहीं होती। हालांकि, इस हैंडसेट का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर इसी प्राइस रेंज के बाकी हैंडसेट के सेंसर से थोड़ा धीमा है।

Samsung Galaxy A50s में 10एनएम एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। प्रतीत होता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए50 में इस्तेमाल किया गया एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का अपग्रेड है। फोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। फोन में एंड्रॉयड पाई पर आधारित वन यूआई दिया गया है। गैलेक्सी ए50एस में एनएफसी पर आधारित सैमसंग पे भी है।

हमारे अनुभव वन यूआई के साथ बेहतरीन था। इसकी गेमिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के बारे में हम आपको रिव्यू में विस्तार से बताएंगे।

Samsung ने गैलेक्सी ए50 के कैमरा हार्डवेयर को अपग्रेड किया है। गैलेक्सी ए50एस में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। याद रहे कि गैलेक्सी ए50 को 25 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मार्केट में उतारा गया था। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
 
Galaxy

कंपनी ने गैलेक्सी ए50एस में नाइट मोड भी दिया है। पहली बार इस फीचर को गैलेक्सी ए सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है। इसके साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सुपर स्टेडी मोड भी है। गैलेक्सी ए50एस की बैटरी 4,000 एमएएच की है। रिटेल बॉक्स में कंपनी ने 15 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया है।

22,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले गैलेक्सी ए50एस की भिड़ंत रेडमी के20, पोको एफ1 और वीवो वी15 प्रो जैसे हैंडसेट से होगी। देखा जाए तो कीमत के हिसाब से फोन बहुत ज्यादा कुछ ऑफर नहीं करता। लेकिन हम इस पर कोई भी फैसला सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के रिव्यू में सुनाएंगे।

 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Bright, vivid display
  • Good photos in daylight
  • Useful software features
  • कमियां
  • Underwhelming performance for the price
  • Weak camera performance in low light
  • Generic design, average build quality
डिस्प्ले6.40 इंच
प्रोसेसरसैमसंग एक्सीनॉस 9611
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  2. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  3. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  4. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  5. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  6. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  7. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  8. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  9. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  10. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »