आधिकारिक रेडमी इंडिया ट्विटर अकाउंट से टीज़र को जारी किया गया है जो इस बात का संकेत दे रहा है कि Redmi K20 Pro को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। टीज़र जारी करने के साथ ही हाल ही लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro की चुटकी लेते हुए लिखा है- "कुछ उत्सव थोड़े समय के लिए ही होते हैं"। ट्वीट करने के साथ ही एक तस्वीर को भी साझा किया गया है जिसमें कहा गया है Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे तेज़ फोन है।
Some celebrations are short-lived. Stay tuned. pic.twitter.com/NitBxGxOVA
— Redmi India (@RedmiIndia) June 14, 2019
Xiaomi ने इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि भारत में Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को आखिर कब लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi India के प्रमुख मनु कुमार जैन ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी थी कि रेडमी क20 प्रो के साथ Redmi K20 को भारत में अगले छह सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। यह इस बात का संकेत देता है कि नए रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारत में जुलाई के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi K20 Pro की भारत में कीमत (उम्मीद)
रेडमी के20 प्रो की भारत में कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन चीनी मार्केट में नए रेडमी के20 प्रो की शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,200 रुपये) है। इस दाम में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम+ 128 जीबी, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी और 8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,200 रुपये), 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,200 रुपये) और 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,200 रुपये) है। भारत में Redmi K20 Pro की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।Redmi K20 Pro के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाले रेडमी के20 प्रो एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Redmi K20 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम है।अब बात कैमरा सेटअप की। Redmi ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। Redmi K20 Pro में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।