Realme C2 में हैं दो रियर कैमरे, 5,999 रुपये में लॉन्च

22 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में चीनी कंपनी Realme ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Realme 3 Pro के साथ Realme C2 को भी लॉन्च किया।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Realme C2 में हैं दो रियर कैमरे, 5,999 रुपये में लॉन्च
ख़ास बातें
  • रियलमी सी2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है
  • Samsung Galaxy M10 और Redmi 7 को चुनौती देगा रियलमी का नया फोन
  • Realme C2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू
विज्ञापन
22 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में चीनी कंपनी Realme ने अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Realme 3 Pro के साथ Realme C2 को भी लॉन्च किया। नया हैंडसेट डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है जिसे लेज़र कट टेक्नोलॉजी और थ्री-लेयर पेंटजॉब के ज़रिए बनाया गया है। Realme C2 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 19.5:9 डिस्प्ले पैनल है। बीते साल से मार्केट में मौज़ूद Realme C1 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किए गए Realme C2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर और 3 जीबी तक रैम हैं। मार्केट में Realme C2 की भिड़ंत Samsung Galaxy M10 और Redmi 7 जैसे हैंडसेट से होगी। इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट है।
 

Realme C2 की भारत में कीमत

रियलमी सी2 की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 7,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। हैंडसेट की पहली सेल 15 मई को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। स्मार्टफोन को Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Realme C2 के साथ Realme ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल Realme 3 Pro को भी पेश किया। इस हैंडसेट की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4K वीडियो सपोर्ट, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है।

Realme अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के ज़रिए Samsung Galaxy M10 और Redmi 7 को चुनौती देना चाहती है। सैमसंग गैलेक्सी एम10 मार्केट में 7,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और Redmi 7 को भारत में 24 अप्रैल को Redmi Y3 के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रेडमी फोन चीनी मार्केट में पहले से 699 चीनी युआन (करीब 7,300 रुपये) में बिक रहा है।
 

Realme C2 स्पेसिफिकेशन और फीचर

डुअल सिम (नैनो) रियलमी सी2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के दो विकल्प हैं- 2 जीबी और 3 जीबी।

Realme C2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैमरा एआई से लैस है जिससे बेहतर सेल्फी लेने में मदद मिलती है। हैंडसेट एआई फेस अनलॉक से लैस है।

Realme C2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैंडसेट का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और डाइमेंशन 154.3x73.7x8.5 मिलीमीटर।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Beautiful design
  • Up-to-date software
  • Very good battery life
  • कमियां
  • Below-average cameras
  • Weak performance
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. ... और भी

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च
  2. Redmi A5 भारत में 120Hz डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, कीमत 6499 रुपये
  3. बिल्ट-इन स्टायलस, 5000mAh बैटरी वाला Motorola Edge 60 Stylus हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  4. Realme Narzo 80 Pro 5G, Narzo 80x 5G की पहली सेल शुरू, 2 हजार रुपये मिल रहा डिस्काउंट
  5. OnePlus Nord CE 5 में होगी 7100mAh बैटरी, जानें सबकुछ
  6. Redmi A5 की कीमत हुई लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  7. Vivo के X200 Ultra का कैमरा देगा iPhone 16 Pro Max को टक्कर!
  8. Apple ने भारत में की 1,89,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के iPhones की असेंबलिंग, चीन को झटका
  9. Barbie Box ट्रेंड से पर्यावरण को खतरा! खुद को डिजिटल डॉल बनाने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की चिंता
  10. Realme 14T के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 6000mAh बैटरी के साथ आएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »