Phicomm Energy 653 4G स्मार्टफोन लॉन्च, 5,000 रुपये से कम है दाम

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Phicomm ने भारत में अपना दूसरा हैंडसेट Energy 653 लॉन्च किया है। फ़ीकॉम एनर्जी 653 (Phicomm Energy 653) स्मार्टफोन 4,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon.in) पर सोमवार से उपलब्ध है।

Phicomm Energy 653 4G स्मार्टफोन लॉन्च, 5,000 रुपये से कम है दाम
विज्ञापन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फ़ीकॉम (Phicomm) ने भारत में अपना दूसरा हैंडसेट एनर्जी 653 (Energy 653) लॉन्च किया है। फ़ीकॉम एनर्जी 653 (Phicomm Energy 653) स्मार्टफोन 4,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon.in) पर सोमवार से उपलब्ध है।

(यह भी देखें: Phicomm Energy 653 बनाम Blade Qlux 4G)

Phicomm Energy 653 एक 4G स्मार्टफोन है और इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे 1800MHz (Band 3) और 2300MHz (Band 40) LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। इस कीमत पर Phicomm के लेटेस्ट हैंडसेट की टक्कर ज़ेडटीई ब्लेड क्यूलक्स 4जी (ZTE Blade Qlux 4G) स्मार्टफोन से होगी। हालांकि, कंपनी अपने Energy 653 स्मार्टफोन को पॉपुलर हैंडसेट मोटोरोला मोटा ई (जेन 2) 4जी (Motorola Moto E Gen 2 4G) और लेनेवो ए6000 प्लस (Lenovo A6000 Plus) के प्रतिद्वंद्वी की तरह देखती है।

(यह भी देखें: Phicomm Energy 653 बनाम Motorola Moto E (Gen 2) 4G बनाम Lenovo A6000 Plus)

Energy 653 स्मार्टफोन डुअल 4G सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह Expect 5.0 UI पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5 इंच (720x1280 pixels) HD IPS डिस्प्ले है। डिवाइस का बैकपैनल रबर टैक्सचर्ड है। स्मार्टफोन 1.1GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 210 (MSM8909) प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 1GB का रैम (RAM) भी मौजूद होगा। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64GB तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।  हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का।

Phicomm Energy 653 में 4G में अलावा 3G, GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर मौजूद है। स्मार्टफोन में 2300mAh की बैटरी है। इसका डाइमेंशन 144x70x8mm है। डिवाइस ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे।

नए हैंडसेट की घोषणा करते हुए Phicomm के सीईओ झेंग मिन ने कहा, "Phicomm Energy 653 भारत में रिलीज किया गया हमारा दूसरा हैंडसेट है। Phicomm की अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने खासकर भारतीय कंज्यूमर के लिए एक पावरफुल डिवाइस बनाया है।"
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Tecno Spark 20 Pro 5G आया FCC और TDRA पर नजर, 8GB RAM, 4900mAh के साथ देगा दस्तक
  2. Realme Narzo 70x 5G के साथ Narzo 70 5G भी होगा 24 अप्रैल को लॉन्च, Dimensity 7050 SoC से होगा लैस
  3. Nothing Phone (3) लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, 2024 की दूसरी तिमाही में दे सकता दस्तक!
  4. Realme जल्द भारत में लॉन्च करेगी Narzo 70 5G, प्राइस रेंज का खुलासा
  5. Vivo Y38 5G फोन 6,000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द होगा लॉन्च! मिले दो सर्टिफिकेशन्स
  6. Teclast T65 Max: 10,000mAh बैटरी और 13-इंच डिस्प्ले वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Tinder 'Share My Date': अब डेट की डिटेल्स दोस्तों और परिवार के साथ करें शेयर, ऐसे काम करता है नया फीचर
  8. Zomato से ऑर्डर करना पड़ेगा और महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में 25% इजाफा, इस स्पेशल डिलीवरी सर्विस को भी किया बंद
  9. TCS में वर्क फ्रॉम होम वाले वर्कर्स को नहीं मिलेगी वेरिएबल पे!
  10. Xiaomi Smart Band 9 आया कई सर्टिफिकेशन पर नजर, ग्लोबल स्तर पर जल्द होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »