दावा किया गया है कि Panasonic P95 ज़ीरो शटर लैग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूज़र बिना किसी देरी के तस्वीरें कैपचर कर पाएंगे। इसमें एक प्रोफेशनल मोड भी है जिससे आप एक्सपोज़र को कंट्रोल कर पाएंगे। इसमें रेड आई रिडक्शन फीचर भी है। ऑटो-सीन डिटेक्शन मोड है जिसमें फोन का कैमरा अपने आप बैकग्राउंड परिस्थितियों के हिसाब से एडजस्ट कर लेता है। मज़ेदार बात यह है कि फोन फेस और वॉयस रिकग्निशन फीचर के साथ आता है।
Panasonic P95 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम पैनासोनिक पी95 में एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा है और इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर दिया गया है। साथ में मौज़ूद है 1 जीबी रैम।कैमरा सेटअप की बात करें तो पैनासोनिक पी95 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Panasonic P95 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और एफएम शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 2300 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 141x70.5x7.95 मिलीमीटर है और वज़न 164 ग्राम।