Flipkart और Amazon सेलः इन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ऑफर्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन वक्त है। क्योंकि Flipkart और Amazon पर सेल चल रही है।

Flipkart और Amazon सेलः इन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं ऑफर्स
ख़ास बातें
  • रेडमी नोट 7एस को सेल के दौरान 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है
  • हॉनर 20आई का यह वेरिएंट 12,999 रुपये में उपलब्ध
  • गूगल के पिक्सल 3ए एक्सएल को 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है
विज्ञापन
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले Flipkart और Amazon पर सेल आयोजित हो रही है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बेहतरीन वक्त है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर कुछ लोकप्रिय हैंडसेट पर कई शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा अमेज़न पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट पर आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के साथ अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

Flipkart and Amazon Independence Day Sales – मोबाइल फोन पर मिलने वाले बेहतरीन ऑफर्स

ऐप्पल आईफोन Xआर
आईफोन Xआर को अमेज़न फ्रीडम सेल 2019 में 51,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 76,900 रुपये है। एक्सचेंज ऑफर में आप 7,700 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आप एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करके अतिरिक्त 1,500 रुपये की छूट पा सकते हैं।

वीवो ज़ेड1 प्रो
फ्लिपकार्ट की इस सेल के लिए वीवो ज़ेड1 प्रो की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है। लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को हाल ही में भारत में 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया था।

आप फ्लिपकार्ट सेल में इस हैंडसेट को 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप सर्वाधिक 13,500 रुपये की छूट पा सकते हैं।

वनप्लस 7
अमेज़न सेल में वनप्लस 7 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन आप इसके साथ मौज़ूद ऑफर्स को इस्तेमाल करके हैंडसेट सस्ते में अपना बना सकते हैं। वनप्लस 7 के साथ एक्सचेंज में 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद एक्सचेंज में आपको सर्वाधिक 17,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एसबीआई कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

गूगल पिक्सल 3ए एक्सएल
गूगल के पिक्सल 3ए एक्सएल को 39,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 50,000 रुपये है। हाल ही में हुई कीमत में कटौती के बाद पिक्सल 3ए एक्सएल की कीमत 40,999 रुपये हो गई थी। सेल के दौरान पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 17,900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
 
Samsung Galaxy M30
सैमसंग गैलेक्सी एम30 को अमेज़न सेल के दौरान 13,990 रुपये (एमआरपी 16,490 रुपये) में खरीदने का मौका है। गैलेक्सी एम30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें सैमसंग एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। फोन में तीन रियर कैमरे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ब्लैक शार्क 2 (6 जीबी, 128 जीबी)
ब्लैक शार्क 2 गेमिंग स्मार्टफोन को छूट के साथ 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। गेमिंग फोन को भारत में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके 17,900 रुपये की छूट पा सकते हैं।

LG W10
एलजी डब्ल्यू सीरीज़ भी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। एलजी डब्ल्यू10 (3 जीबी, 32 जीबी) 7,999 रुपये (एमआरपी 9,999रुपये ) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन में 6.19 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 7,000 रुपये का डिस्काउंट है।

रेडमी नोट 7एस
शाओमी के लोकप्रिय रेडमी नोट 7एस को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। रेडमी नोट 7एस हैंडसेट 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है।

Redmi 7 (3 जीबी, 32 जीबी)
Xiaomi का बजट स्मार्टफोन रेडमी 7 भी अमेज़न फ्रीडम सेल 2019 का हिस्सा है। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रेडमी 7 में 6.26 इंच का डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

Redmi Y3
बजट फोन की बात करें तो रेडमी वाई3 (3 जीबी, 32 जीबी) को अभी सेल में 8,999 रुपये (एमआरपी 11,999 रुपये) में खरीदने का मौका है। रेडमी वाई3 में 6.26 इंच का डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

हॉनर 20आई
हॉनर 20आई का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बिक रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके 12,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Flipkart, Amazon, Freedom Day Sale, National Shopping Days
हरप्रीत सिंह

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में कम्युनिटी मैनेजर हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के नए iPad Pro और Air मॉडल्स के लॉन्च में होगी थोड़ी और देरी, जानें कब लॉन्च होंगे?
  2. महंगी हो जाएंगी Toyota Fortuner से लेकर Hilux, Innova Hycross, Urban Cruiser और Hyryder जैसी कारें
  3. Vivo X Fold 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 5,500mAh की बैटरी 
  4. PlayStation Free Games: अप्रैल महीने में फ्री खेल सकते हैं ये 3 धांसू गेम्स! लेकिन केवल...
  5. Cyber Fraud: ज्यादा पैसा कमाने के लालच में 25 भारतीय गए थाईलैंड, बुरे फंसे!
  6. Elon Musk की घोषणा, X पर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री!, जानें कैसे
  7. Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 6000mAh बैटरी, 70W फास्ट चार्जिंग के साथ, जानें कीमत
  8. Ather Rizta: Rs. 999 में एथर के फैमिली ई-स्कूटर की प्री-बुकिंग शुरू, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च
  9. बिटकॉइन में मामूली गिरावट,  Ether और Solana के प्राइस बढ़े
  10. Itel S24 लॉन्च हुआ 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स के साथ, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »