दिखने में मी 6एक्स/ मी ए2 हैंडसेट Redmi Note 5 Pro से काफी मेल खाता है। मज़ेदार बात यह है कि कीमत को देखते हुए इन दोनों हैंडसेट की ही भिड़ंत होगी। वैसे तो बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में पहले से कई विकल्प हैं। अब असूस ने हाल ही में नया किफायती स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M1 भारत में उतारा था। वहीं, Redmi Note 5 Pro अपने दमदार हार्डवेयर और मीयूआई फीचर की वजह से मार्केट में सबसे लोकप्रिय बना हुआ है। आने वाले समय में स्थिति बदल सकती है, क्योंकि नया Zenfone स्मार्टफोन कई लुभाने वाले फीचर के साथ आता है। यह फोन डुअल रियर कैमरे, पतले बेज़ल, मेटल बॉडी, बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड से लैस है।
इसलिए हमने कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Xiaomi Mi 6X/ Mi A2 की तुलना Redmi Note 5 Pro (रिव्यू पढ़ें) और Asus Zenfone Max Pro M1 से की है।
Mi 6X बनाम Redmi Note 5 Pro बनाम Asus Zenfone Max Pro M1: कीमत
Xiaomi Mi 6X के तीन वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। वहीं, शाओमी मी 6एक्स के सबसे महंगे वेरिएंट को करीब 21,000 रुपये में बेचा जाएगा। यह पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह रेड, गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में आएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि शाओमी भारत में मी 6एक्स/ मी ए2 स्मार्टफोन की बिक्री कब शुरू करेगी और इसकी कीमत क्या होगी?वहीं, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये में शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 16,999 रुपये में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर फ्लैश सेल के ज़रिए होती है।
दूसरी तरफ, Asus Zenfone Max Pro M1 की बिक्री भारत में 3 मई से शुरू होगी। ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे। कंपनी ने बताया था कि इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च होगा जिसकी कीमत 14,999 रुपये होगी।
Mi 6X vs Redmi Note 5 Pro vs Asus Zenfone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन
नए Xiaomi Mi 6X में 5.99 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। यह पतले बॉर्डर से लैस है। यह दिखने में बहुत हद तक Redmi Note 5 Pro जैसा लगता है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 सॉफ्टवेयर पर चलेगा। भारत में आने वाला वेरिएंट स्टॉक एंड्रॉयड पर चलेगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज।
Xiaomi Mi 6X (Mi A2) के पांच कलर वेरिएंट होंगे उपलब्ध
शाओमी मी 6एक्स (मी ए2) की बैटरी 3010 एमएएच की है और यह क्विकचार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। Mi 6X/ Mi A2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इस बार 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलेगा।
डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

Redmi Note 5 Pro की कीमत 13,999 रुपये से शुरू
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।

Asus ZenFone Max Pro (M1) की सेल 3 मई से
असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।