LG अपनी G और V-सीरीज़ के लिए कॉफी पॉपुलर है, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी अपनी के-सीरीज़ को जारी रख रखी है। LG K12+ स्मार्टफोन को 2019 में उतारा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो 2019 में के-सीरीज़ का यह पहला स्मार्टफोन होगा। XDA Developers ने गूगल प्ले कंसोल डिवाइस कैटलॉग में ढूंढते समय LG K12+ को स्पॉट किया था। जहां नए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर mmh4 दिख रहा है।

Photo Credit: XDA Developers
LG K12+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ उतारा जा सकता है। एंड्रॉयड 9 पाई के बजाय अगर हैंडसेट को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ उतारा जाता है तो ग्राहक इस बात से निराश जरूर हो सकते हैं। याद करा दें कि, LG K10+ और LG K11+ को भारत नहीं लाया गया था, ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि LG K12+ स्मार्टफोन को भारत लाया जाता है या नहीं। अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कंपनी अपने आगामी स्मार्टफोन K12+ को कब लॉन्च करेगी और ना ही अब तक कीमत से पर्दा उठा है। उम्मीद है कि इस माह मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान LG K12+ स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जा सकता है।