सोनी के इन स्मार्टफोन के साथ मिल रहा है 60 जीबी अतिरिक्त डेटा

आइडिया ने सोनी मोबाइल्स इंडिया के साथ साझेदारी की है जिसके तहत एक्सपीरिया आर1 और एक्सपीरिया आर1 प्लस स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी डेटा मिलेगा। सोनी के इन बजट स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने के आख़िर में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 10 नवंबर से शुरू होगी।

सोनी के इन स्मार्टफोन के साथ मिल रहा है 60 जीबी अतिरिक्त डेटा
ख़ास बातें
  • 300 रुपये या ज़्यादा के रीचार्ज पर 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा
  • इस ऑफर का फ़ायदा छह रीचार्ज पर मिलेगा
  • सोनी एक्सपीरिया आर1 और आर1 प्लस की बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी
विज्ञापन
आइडिया ने सोनी मोबाइल्स इंडिया के साथ साझेदारी की है जिसके तहत एक्सपीरिया आर1 और एक्सपीरिया आर1 प्लस स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी डेटा मिलेगा। सोनी के इन बजट स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने के आख़िर में लॉन्च किया गया था। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री भारत में 10 नवंबर से शुरू होगी।

सोनी एक्सपीरिया आर1 और आर1 प्लस खरीदने वाले ग्राहकों को 300 रुपये या ज़्यादा का आइडिया रीचार्ज कराने पर 10 जीबी डेटा मिलेगा। इस ऑफर का फायदा छह रीचार्ज के लिए लिया जा सकता है। इस तरह कुल 60 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इसके अलावा, अमेज़न इंडिया ग्राहकों को अमेज़न पे बैलेंस के जरिए खरीदारी करने पर 75 रुपये का कैशबैक दे रही है। फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहक बजाज फिनज़र्व और दूसरी बड़ी कंपनियों का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी चुन सकते हैं।

आइडिया सेल्युलर के चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, ''सोनी के साथ साझेदारी कर हमें खुशी है और ग्राहकों को बेहतरीन 4जी अनुभव देने के लिए हम सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन के साथ 60 जीबी डेटा ऑफर कर रहे हैं।''

सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और एक्सपीरिया आर1 की कीमत

Sony Xperia R1 Plus की कीमत 14,990 रुपये है और Xperia R1 हैंडसेट 12,990 रुपये में मिलेगा। दोनों ही हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होंगे। वैसे, कंपनी का कहना है कि सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस की एमआरपी 15,990 रुपये है और आर1 की 13,990 रुपये।

सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 के स्पेसिफिकेशन

दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं, सिर्फ रैम और स्टोरेज का फर्क है। सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, एक्सपीरिया आर1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है।

Sony Xperia R1 Plus और R1 में 5.2 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले हैं। इनमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दोनों ही फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। लेकिन कंपनी ने इन हैंडसेट को एंड्रॉयड ओरियो के अपडेट का वादा किया है। दोनों ही डुअल सिम डिवाइस में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। कैमरे ऑटोफोकस, एक्सीमोर सोनी सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। दोनों ही फोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी हैं। इनमें बैटरी 2620 एमएएच की है और ये यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आते हैं। डाइमेंशन 146x73.2x8.8 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई शामिल हैं।







आइडिया, आइडिया सेल्युलर, सोनी, सोनी एक्सपीरिया आर1, सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस, Idea, Idea Cellular, Sony, Sony Xperia R1, Sony Xperia R1 Plus
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता2620 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता2620 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  2. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
  3. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 61,000 डॉलर से ज्यादा
  4. Vivo V30e स्‍मार्टफोन भारत में 2 मई को होगा लॉन्‍च, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
  5. Gold Volcano : हर रोज Rs 5 लाख का सोना ‘हवा’ में उड़ा रहा यह ज्‍वालामुखी, जानें पूरी खबर
  6. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  7. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  8. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  9. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  10. लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »