Honor 10 Lite का रिव्यू

कंपनी ने हॉनर 10 लाइट की कीमत ऐसे सेगमेंट में रखी है, जहां मार्केट में पहले से ही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। क्या Honor 10 Lite सबसे लोकप्रिय बनकर उभरेगा? आइए रिव्यू के ज़रिए जानते हैं...

Honor 10 Lite का रिव्यू

Honor 10 Lite की कीमत 13,999 रुपये से शुरू

ख़ास बातें
  • Honor 10 Lite, 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में हॉनर की एक और दावेदारी
  • ZenFone Max Pro M2, Realme U1 और Xiaomi Mi A2 से भिड़ंत
  • Honor 10 Lite एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा
विज्ञापन
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने बीते साल मार्केट में कई स्मार्टफोन उतारे थे। कंपनी का फोकस बेहतरीन डिज़ाइन और सक्षम हार्डवेयर के साथ बजट सेगमेंट पर था। हमें गेमिंग के लिए दीवानों के पावरफुल Honor Play मिला। इस साल भारतीय मार्केट में Honor 10 Lite कंपनी का पहला हैंडसेट है। यह किरिन 710 प्रोसेसर और ड्यूड्रॉप नॉच से लैस बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनी ने हॉनर 10 लाइट की कीमत ऐसे सेगमेंट में रखी है, जहां मार्केट में पहले से ही जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। क्या Honor 10 Lite सबसे लोकप्रिय बनकर उभरेगा? आइए रिव्यू के ज़रिए जानते हैं...
 

Honor 10 Lite डिज़ाइन

आप जैसे ही डिवाइस के ग्लॉसी बैक पैनल को देखेंगे, आपको अंदाज़ा हो जाएगा कि यह हॉनर का फोन है। Honor को अपने डिवाइस में इस तरह की फिनिश देने के लिए जाना जाता है। हमने सेफायर ब्लू फिनिश वेरिएंट को रिव्यू किया है। मार्केट में स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट भी उतारा गया है। रिव्यू किए गए वेरिएंट ने हमें Honor 8X (रिव्यू) और Honor 9N (रिव्यू) की याद दिलाई।


दिक्कत यह है कि पिछले हिस्से पर धब्बों के निशान भी आसानी से पड़ जाते हैं। Honor के इस फोन के साथ रिटेल बॉक्स में ट्रांसपेरेंट केस भी आता है, जो मददगार साबित होगा। हॉनर 10 लाइट, ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन है। बेहद ही छोटा सा नॉच डिस्प्ले के टॉप पर मध्य में है। इसमें सिर्फ सेल्फी कैमरे के लिए जगह है। नॉच को छोटा बनाने के लिए हॉनर ने ईयरपीस को स्मार्टफोन के फ्रेम की तरफ शिफ्ट कर दिया है। नोटिफिकेशन लाइट निचले बेज़ल पर चला गया है, इसका अंदाज़ा आपको इसके ब्लिंक होने पर होगा।  

6.21 इंच की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फुल-एचडी+ रिजॉल्यूश से लैस है। Honor का दावा है कि चिप ऑन फिल्म स्क्रीन टेक्नोलॉजी के कारण वह बॉटम बेज़ल को बेहद ही पतला कर पाई है। फ्रेम के साथ फोन का पिछला हिस्सा प्लास्टिक का बना है और यह कहीं से भी प्रीमियम नहीं लगता। संभवतः कंपनी इसी कारण से हैंडसेट की कीमत और वज़न कम रखने में सफल रही है।
 
Honor 10 Lite

Honor ने पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ दिए हैं। पावर बटन तक पहुंचना आसान है। लेकिन वॉल्यूम बटन तक पहुंचने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। फोन का बायां किनारा पूरी तरह से खाली है। सिम ट्रे टॉप पर है, साथ में सेकेंडरी माइक्रोफोन है। निचले हिस्से पर एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, प्राइमरी माइक और बॉटम फाइरिंग लाउडस्पीकर है। Honor का यह फोन 10 वॉट के चार्जर के साथ आता है। हॉनर 10 लाइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर है। हॉनर ने इस फोन के किनारों को घुमावदार बनाया है, ताकि फोन की ग्रिप अच्छी रहे।
 

Honor 10 Lite स्पेसिफिकेशन और सॉफ्टवेयर

हॉनर का दावा है कि 10 लाइट हैंडसेट 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 6.21 इंच का पैनल 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला है। डिस्प्ले पर किसी तरह की प्रोटेक्शन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में हम आपको डिवाइस को लेकर थोड़ा सतर्क रहने का सुझाव देंगे।

Honor 10 Lite में हुवावे किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो Huawei Nova 3i और Honor 8X का हिस्सा रहा है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। हॉनर 10 लाइट में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के विकल्प हैं। दोनों ही वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।

अगर आप मौज़ूदा स्टोरेज से संतुष्ट नहीं हैं तो 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, हाइब्रिड सिम स्लॉट के ज़रिए। अगर आप स्टोरेज नहीं बढ़ाना चाहते तो एक साथ दो नैनो सिम इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस डुअल 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं।
 
Honor 10 Lite

हॉनर 10 लाइट कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई के साथ आता है। इसमें ईएमयूआई 9.0.1 है, वो भी नवंबर के सिक्योरिटी पैच के साथ। ओवरऑल यूआई, ईएमयूआई के पुराने वर्ज़न जैसा ही है। हाल ही में लॉन्च किए गए अन्य स्मार्टफोन की तरह आपको गेस्चर नेविगेशन इनेबल करने का विकल्प मिलेगा। इससे एंड्रॉयड नेविगेशन बार छिप जाता है और आप नेविगेट करने के लिए स्वाइप कर सकेंगे। इसके अलावा भी कई गेस्चर कंट्रोल हैं।
 

Honor 10 Lite परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और कैमरा

किरिन 710 प्रोसेसर बेहद ही आसानी से डे-टू-डे टास्क हैंडल करता है। रिव्यू के लिए दिए गए 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ हमारा यूज़र एक्सपीरियंस बेहद ही स्मूथ रहा। मल्टीटास्किंग के दौरान भी फोन के धीमे पड़ने की कोई शिकायत नहीं हुई।

इस्तेमाल के दौरान हमने पाया कि फिंगरप्रिंट फोन को अनलॉक करने में थोड़ा धीमा था। इसमें फेस अनलॉक भी है जो सेल्फी कैमरे को इस्तेमाल में लाता है। फेस रिकग्निशन ज़्यादा तेज़ था और यह ज़्यादातर परिस्थितियों में फोन को अनलॉक करने में सफल रहा।
 
Honor 10 Lite

हमारे बेंचमार्क टेस्ट में किरिन 710 ने सीपीयू बेंचमार्क में स्नैपड्रैगन 660 से ज़्यादा बेहतर नतीज़े दिए, लेकिन जीपीयू टेस्ट में पिछड़ गया।

Honor 10 Lite पर PUBG Mobile गेम मीडियम सेटिंग पर चला। हमने पाया कि करीब 36 मिनट तक इस गेम को खेलने के बाद बैटरी 11 फीसदी कम हो गई।

हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में हॉनर 10 लाइट की 3400 एमएएच की बैटरी 11 घंटे 20 मिनट तक चली। आम इस्तेमाल में हम व्हाट्सऐप पर एक्टिव रहे, करीब घंटे भर गेम खेला, 50 मिनट तक गूगल मैप्स को इस्तेमाल किया और कुछ यूट्यूब वीडियो भी देखा, 24 घंटे बाद करीब 46 फीसदी बैटरी बची हुई थी। Honor रिटेल बॉक्स में कोई फास्ट चार्जर नहीं देती है। इसके साथ दिया गया 10 वॉट का चार्जर फोन को धीमा चार्ज करता है।

हॉनर 10 लाइट में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए आपको 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कैमरा सॉफ्टवेयर हॉनर के अन्य स्मार्टफोन जैसा ही है। कंपनी का कहना है कि दोनों ही कैमरा सेटअप एआई से लैस हैं।
 

Honor 10 Lite के कैमरा सैंपल फुल-साइज़ में देखने के लिए टैप करें

आम फोटो और वीडियो मोड के अलावा अपर्चर, नाइट, पोर्ट्रेट, पनोरमा, प्रो और टाइम-लैप्स जैसे मोड मिलेंगे। एचडीआर एक अलग मोड के तौर पर मिलता है, ना कि क्विक टॉगल के साथ। Huawei Mate 20 Pro का हिस्सा रहा HiVision फीचर भी उपलब्ध है। लेकिन इसके फीचर सीमित हैं।

Honor 10 Lite तेज़ी से फोकस करता है और सीन की पहचान भी सही करता है। एआई मोड इनेबल होने पर स्मार्टफोन सही डिटेक्शन करता है। इस मोड में आउटपुट बहुत ज्यादा सेचुरेटेड आए। फोन के डिस्प्ले पर आसमान ज़्यादा नीले और घास ज़्यादा हरी दिखती हैं, लेकिन ये आर्टिफिशियल लगते हैं।

बिना एआई ली गईं तस्वीरें कुछ मौकों पर बेहतर आईं, खासकर मैक्रोज़ शॉट में। लैंडस्केप शॉट में Honor 10 Lite दूर के ऑब्जेक्ट के डिटेल कैपचर करने में सफल नहीं रहा। बिना एआई मोड के मैक्रोज़ शॉट एआई मोड के साथ वाले शॉट की तुलना में बेहतर आए। हॉनर 10 लाइट ने सब्जेक्ट और बैकग्राउंड में ठीक-ठाक सेपरेशन किया।

हॉनर 10 लाइट ने पोर्ट्रेट मोड में बढ़िया आउटपुट नहीं दिया। एज डिटेक्शन सटीक नहीं था। कुछ मौकों पर तो फोन ने बैकग्राउंड को पूरी तरह से ब्लर भी नहीं किया। कम रोशनी में परफॉर्मेंस औसत से भी कमज़ोर थी। अगर एआई इनेबल है, तो फोन का नाइट मोड अपने आप एक्टिव हो जाता है जिससे शटर लंबे वक्त तक खुला रहता है। इस कारण से अगर शॉट लेने के दौरान सब्जेक्ट मूव करता है तो शॉट ब्लरी आते हैं। रात में ली गई तस्वीरों में नॉयज नहीं थी, लेकिन आउटपुट ग्रेनी आए और इनमें डिटेल की भी कमी थी।

सेल्फी कैमरे में ब्यूटिफिकेशन मोड पहले से एक्टिव रहता है जिससे तस्वीरें स्मूथ आती हैं। आप चाहें तो इसे स्विच ऑफ कर सकते हैं या फिर ब्यूटिफिकेशन का स्तर तय कर सकते हैं। इसमें बोकेह मोड भी है जिससे आप बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं।

आप प्राइमरी और सेल्फी कैमरे से सर्वाधिक 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। आपके पास रियर कैमरे से 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प है। लेकिन इमेज स्टेबलाइज़ेशन नहीं होने के कारण आउटपुट शेकी आता है।

हमारा फैसला
Honor 10 Lite, 15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में हॉनर की एक और दावेदारी है। अलग पहचान की बात करें तो 10 Lite ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। यह ड्यूड्रॉप नॉच और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई के साथ आने वाला Honor का पहला फोन है।

किरिन 710 बेहद ही पावरफुल प्रोसेसर है जो इस सेगमेंट के लोकप्रिय स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर को मजबूत चुनौती देता है। लेकिन कैमरे के मामले में Honor 10 Lite की दावेदारी थोड़ी कमज़ोर हो जाती है। इस फोन को Asus ZenFone Max Pro M2 (रिव्यू), Realme U1 (रिव्यू) और Xiaomi Mi A2 (रिव्यू) से मज़बूत चुनौती मिलेगी। 13,999 रुपये में मिलने वाले इसके 4 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट पर गौर किया जा सकता है, लेकिन 17,999 रुपये वाले 6 जीबी/ 64 जीबी वेरिएंट में वो अपील नहीं है।

  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Premium design
  • Decent performance
  • Good battery life
  • कमियां
  • Average cameras
  • Camera AI isn’t useful
  • Lacks fast charging
डिस्प्ले6.21 इंच
प्रोसेसरहाइसिलिकॉम किरिन 710
फ्रंट कैमरा24-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3400 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 9.0 Pie
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  2. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  3. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  4. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  5. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  6. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  7. Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़
  8. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे रूल
  9. Jio, Airtel, Vi की सरकार से इन विदेशी वेबसाइट को बैन करने की गुहार
  10. Motorola Edge 50 Pro भारत में होगा 3 अप्रैल को लॉन्च! जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »