कंपनी ने इंडिया लॉन्च को लेकर दो मुख्य तथ्यों का खुलासा किया है - यह 16 मई की रात से उपलब्ध होगा। दूसरा, इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर होगी। दरअसल, हॉनर 10 फ्लिपकार्ट की 'बिग शॉपिंग डेज़ सेल' के आखिरी दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Honor 10 लॉन्च लाइव स्ट्रीम
हॉनर 10 का लॉन्च इवेंट लंदन में दोपहर 2 बजे तय है। यानी भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शाम 6:30 बजे देखी जदा सकती है। ऐसा पहली बार है, जब हैंडसेट चीन के बाहर शोकेस किया जाएगा। आप नीचे दिए गए वीडियो में भी लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा ले सकते हैं।
Honor 10 कीमत व स्पेसिफिकेशन
Honor 10 का एक बैनर लीक हुआ था, जिसमें इसका ट्विलाइट 3डी बैक पैनल दिखा था। साथ ही इसमें पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जिससे अंदाज़ा लगाया गया है कि इसे आगे की ओर दिया गया होगा। साथ ही इसमें हॉरिजोंटल डुअल कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट कहती है कि फोन के फ्रंट में आईफोन X जैसा नॉच भी होगा। इसके अलावा लीक में पता चला है कि फोन में किरीन 970 चिपसेट होगा। 6 जीबी के रैम दिए जाएंगे।इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी स्टोरेज होगा। इससे इतर Honor 10 में 5.8 इंच का डिस्प्ले होगा। यह फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला होगा। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 16+24 मेगापिक्सल के सेंसर दिए जाएंगे। फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल होगा। इसके अतिरिक्त फोन को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 3400 एमएएच की बैटरी। बैटरी क्विक चार्जिंग सपोर्ट से लैस होकर आएगी।