Google Pixel 3, Pixel 3 XL की भारत में कीमत
Google Pixel 3 की कीमत भारत में 71,000 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 80,000 रुपये में उपलब्ध होगा। Google Pixel 3 XL की कीमत 83,000 रुपये से शुरू होगी। इस दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बिकेगा। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 92,000 रुपये में उपलब्ध होगा। भारत में Pixel 3 और Pixel 3 XL की प्री-ऑर्डर बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी और बिक्री 1 नवंबर से। पिक्सल स्टैंड को भी भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका दाम 6,900 रुपये होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इन हैंडसेट को Flipkart के अलावा रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, पूर्विका, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स और विजय सेल्स के रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा। Pixel 2 XL (64 जीबी) को 45,499 रुपये में ही बेचा जाएगा।प्री-ऑर्डर ऑफर की बात करें तो ग्राहक Google Pixel 3 को बिना ब्याज वाले ईएमाई के विकल्प में खरीदा सकेंगे। फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, अगर ग्राहक 12 महीने अंदर नए पिक्सल डिवाइस में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 50 फीसदी बायबैक वैल्यू मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के जरिए भुगतान करने पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज करने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Google Pixel 3 स्पेसिफिकेशन
एक सिम वाला Google Pixel 3 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। कंपनी ने चुनिंदा मार्केट में इस फोन में ई-सिम सपोर्ट होने की जानकारी दी है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 443 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी से लैस है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। Google Pixel 3 में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। कैमरे के लिए फोन में पिक्सल विज़ुअल कोर चिप भी है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Google Pixel 3 और Google Pixel 3 XL के बीच डिस्प्ले व बैटरी का अंतर
Google Pixel 3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प होंगे- 64 जीबी और 128 जीबी। Google ने पहले की तरह इस हैंडसेट के साथ फोटो और वीडियो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज का वादा किया है। यह सुविधा 31 जनवरी 2022 तक रहेगी। गूगल पिक्सल 3 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और गूगल कास्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में एक्टिव एज सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
गूगल पिक्सल 3 की बैटरी 2,915 एमएएच की है। इसके बारे में 15 मिनट के चार्ज में 7 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। बैटरी में ची वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है। फास्ट वायरलेस चार्जिंग पिक्सल स्टैंड के साथ काम करेगा। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 68.2x145.6x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 148 ग्राम। फोन से हेडफोन जैक की छुट्टी हो गई है। लेकिन स्मार्टफोन 3.5 एमएम टू यूएसबी टाइप-सी एडप्टर के साथ आता है। इसके साथ पिक्सल यूएसबी टाइप-सी ईयरबड्स मिलेगा।
Google Pixel 3 XL स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल 3एक्सएल के बीच मुख्य अंतर डिस्प्ले, डिज़ाइन, बैटरी, डाइमेंशन व वज़न का है।
Google Pixel 3 और Google Pixel 3 XL एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेंगे
गूगल पिक्सल 3 एक्सएल में बाकी स्पेसिफिकेशन व फीचर गूगल पिक्सल 3 वाले ही हैं, यानी प्रोसेसर, कैमरा सेटअप, कनेक्टिविटी फीचर में कोई अंतर नहीं है।