Realme XT और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Realme XT vs Realme 5 Pro: रियलमी एक्सटी और रियलमी 5 प्रो के बीच क्या समानताएं और अंतर क्या है, आइए आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं।

Realme XT और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Realme XT vs Realme 5 Pro: रियलमी एक्सटी और रियलमी 5 प्रो एक-दूसरे से कितने अलग?

विज्ञापन
Realme XT vs Realme 5 Pro: रियलमी एक्सटी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी एक्सटी में बड़ी बैटरी, चार रियर कैमरे और यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे  64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा Realme XT में Snapdragon 712 SoC और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कुछ समय पहले रियलमी ने भारत में अपने Realme 5 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और यह फोन भी समान प्रोसेसर और चार रियर कैमरों से लैस है। रियलमी एक्सटी और रियलमी 5 प्रो के बीच अंतर क्या है, आइए अब आपको इस बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं।
 

Realme XT vs Realme 5 Pro price in India

रियलमी एक्सटी की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Realme XT Sale Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक साइट पर 16 सितंबर से शुरू होगी।


रियलमी एक्सटी के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Paytm यूपीआई से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये कैशबैक। रियलमी डॉट कॉम पर खरीदारी करने से पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी मिलेगी। फोन के पहले 64,000 खरीदारों को 6 महीने तक मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिलेगी।

रियलमी 5 प्रो को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है।


स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा। हैंडसेट की बिक्री फ्लिपकार्ट और Realme.com पर होती है।
 

Realme XT बनाम Realme 5 Pro specifications

दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलते हैं। इसके अलावा दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। डिस्प्ले की बात करें तो Realme XT में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड हैं। रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है।

रियलमी एक्सटी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है तो वहीं रियलमी 5 प्रो के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। दोनों ही फोन में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जिसकी मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme XT चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है।

रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है।

अब बात बैटरी क्षमता की। रियलमी एक्सटी में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Realme XT यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। वहीं, रियलमी 5 प्रो में 4035 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है।

अब बात कनेक्टिविटी की। दोनों ही फोन में वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/एन/ एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। Realme XT की लंबाई-चौड़ाई 158.70x75.16x8.55 मिलीमीटर और वज़न 183 ग्राम है, जबकि Realme 5 Pro का डाइमेंशन 157x74.20x8.90 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है।

रियलमी एक्सटी बनाम रियलमी 5 प्रो

  रियलमी एक्सटी रियलमी 5 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.30
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712
रैम8 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट-हां
कैमरा
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल (f/1.8, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.24)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशहांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल16-मेगापिक्सल (f/2.0)
पॉप-अप कैमरा-नहीं
फ्रंट ऑटोफोकस-नहीं
फ्रंट फ्लैश-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6ColorOS 6.0
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी ओटीजीहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  2. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  3. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  4. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  5. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
  6. भारत बनेगा EV मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी ताकत: PM नरेन्द्र मोदी
  7. Infinix Note 40 और Note 40 Pro 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी समेत कई खूबियां
  8. Premalu Collection : ये है 2024 की सबसे बड़ी ब्‍लॉकबस्‍टर! Rs 10 करोड़ में बनी, अबतक कमाए Rs 109 करोड़
  9. मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए 1 जुलाई से बदल जाएंगे रूल
  10. Jio, Airtel, Vi की सरकार से इन विदेशी वेबसाइट को बैन करने की गुहार
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »