Realme 5i, Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 में कौन बेहतर?

आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के आधार पर Realme 5i की तुलना Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 से की गई है।

Realme 5i, Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 में कौन बेहतर?

Realme 5i vs Redmi Note 8 vs Samsung Galaxy M20

ख़ास बातें
  • रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा
  • रेडमी नोट 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है
  • Samsung Galaxy M20 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है
विज्ञापन
Realme का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme 5i है जिसे भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। रियलमी ब्रांड का यह हैंडसेट उसके Realme 5 स्मार्टफोन का थोड़ा कमज़ोर वेरिएंट है। रियलमी 5आई चार रियर कैमरे के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। अन्य खासियतों की बात करें तो फोन 5,000 एमएएच की बैटरी और 6.52 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। मार्केट में इस फोन की भिड़ंत Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 जैसे फोन से होगी। क्योंकि ये दोनों स्मार्टफोन इसी प्राइस रेंज के हैं।

हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर स्पेसिफिकेशन, कीमत और फीचर्स के आधार पर Realme 5i की तुलना Redmi Note 8 और Samsung Galaxy M20 से की है।
 

Realme 5i vs Redmi Note 8 vs Samsung Galaxy M20 price in India

रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका एक मात्र वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। स्मार्टफोन एक्वा बूल और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में आता है। Realme 5i की सेल 15 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।

शाओमी रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy M20 (रिव्यू) का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये का है। इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। हालांकि, इसका शुरुआती वेरिएंट 9,999 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट 10,499 रुपये में उपलब्ध है।
 

Realme 5i vs Redmi Note 8 vs Samsung Galaxy M20 specifications

डुअल-सिम रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आाधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। डिस्प्ले पैनल पर 2.5डी कर्व्ड कॉर्निग गोरिल्ला गलास 3 की प्रोटेक्शन है। Realme के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं।

Realme 5i चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रियलमी 5आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस शामिल हैं। कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme के इस फोन का डाइमेंशन 164.4 x 75 x 9.3 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम।

डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा।

फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है। Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।

सैमसंग गैलेक्सी एम20 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आने वाले इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा। सेल्फी के दीवानों के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम20 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस Samsung Galaxy M20 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

रियलमी 5आई बनाम रेडमी नोट 8 बनाम सैमसंग गैलेक्सी एम20

  रियलमी 5आई रेडमी नोट 8 सैमसंग गैलेक्सी एम20
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.526.306.30
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल1080x2280 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो20:919.5:919.5:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)269--
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास-
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665सैमसंग एक्सीनॉस 7904
रैम4 जीबी4 जीबी3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी32 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256512512
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहांहांहां
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)13-मेगापिक्सल (f/1.9) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)
रियर ऑटोफोकसहांहांहां
रियर फ्लैशहांहांहां
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/2.0)13-मेगापिक्सल (f/2.0)8-मेगापिक्सल (f/2.0)
फ्रंट फ्लैशनहीं-नहीं
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6.0.1MIUI 10Samsung Experience 9.5 UX
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 बी/जी/एन
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी ओटीजीहां--
माइक्रो यूएसबीहां-नहीं
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहांहां-
यूएसबी टाइप सी-हांहां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां-
जायरोस्कोपहांहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हां-
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Gold Volcano : हर रोज Rs 5 लाख का सोना ‘हवा’ में उड़ा रहा यह ज्‍वालामुखी, जानें पूरी खबर
  2. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  3. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  4. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  5. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  6. लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न
  7. Huawei का गजब डिवाइस, पॉकेट में रख लो, एक साथ 16 डिवाइस को देगा इंटरनेट
  8. Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! जानें सबकुछ
  9. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  10. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »