आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की जानकारी हीं दी गई है। इंडोनेशिया की जानकारी गैजेट्रेन के हवाले से मिली है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसकी कीमत 1.5 मिलियन आईडीआर (तकरीबन 7,200 रुपये) होगी। इसके पिंक, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू वेरिएंट लॉन्च होंगे।

Asus ZenFone Live L1 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला Asus ZenFone Live L1 एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा, जिसके टॉप में ज़ेनयूआई 5.0 दिया जाएगा। फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस आईपीएस, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले होगा। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर काम करेगा। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ होगी। फोन में 1 जीबी व 2 जीबी रैम विकल्प होंगे। साथ देगा एड्रेनो 308 जीपीयू।कैमरा डिपार्टमेंट में Asus ZenFone Live L1 लेकर आया है 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जिसमें फ्लैश भी है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। इसे 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है। स्मार्टफोन को पावर देगी 3000 एमएएच की बैटरी।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ , माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट है। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेसर भी है। इससे पहले असूस मिड-रेंज फोन में ZenFone Max Pro M1 उतार चुकी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के स्टॉक वर्ज़न पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18:9 दिया गया है।