ऐप्पल अगले कई हजार सालों तक भारत में रहेगी: टिम कुक

ऐप्पल के सीईओ टिम कुक 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस बीच शुक्रवार को कुक ने कहा, कि मैं भारत को ऐतिहासिक नजर से देख रहा हूं और हम यहां हजारों सालों के लिए हैं। उन्होने कहा फिलहाल उन्हें ऐसा लगरहा है जैसे भारत से उनका कोई संबंध है।

ऐप्पल अगले कई हजार सालों तक भारत में रहेगी: टिम कुक
विज्ञापन
ऐप्पल के सीईओ टिम कुक 4 दिन के भारत दौरे पर हैं। इस बीच शुक्रवार को कुक ने कहा, कि मैं भारत को ऐतिहासिक नजर से देख रहा हूं और हम यहां हजारों सालों के लिए हैं। उन्होने कहा फिलहाल उन्हें ऐसा लगरहा है जैसे भारत से उनका कोई संबंध है।

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कुक ने कहा, ''भारत एक कूटनीतिक देश है। हम भारत में एक लंबी पारी खेलने की सोच रहे हैं। हम यहां अगले कई हजार सालों के लिए हैं। हम सबसे ज्यादा नहीं बल्कि सबसे बेहतर देने की सोच रहे हैं। हम कभी भी ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं बनाएंगे जिस पर हम गर्व ना कर सकें। ''

उन्होंने आगे बताया, ''भारत में रिटेल बिक्री के लिए ऐप्पल का भविष्य काफी अच्छा है। हम यहां पर इस्तेमाल किए जा चुके फोन नई वारंटी के साथ बेचेंगे। ''

चीन के बारे में पूछने पर कुक ने कहा, ''भारत, चीन से बहुत अलग है।'' उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में ऐप्स डेवलेपमेंट फैसिलिटी और हैदराबाद में मैप्स डेवलेपमेंट सेंटर खोलने की घोषणा करना तो सिर्फ एक शुरुआत है।

4जी पर बात करते हुए टिम कुक ने कहा, ''4जी के बाद आप एक ऐसी भरोसेमेंद सिग्नल क्वालिटी देखेंगे जोकि भारत की समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है। ''

ऐप्पल सीईओ ने बताया, ''हम भारत में ऐप्पल पे लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।'' ऐप्पल पे एक मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सर्विस है जिससे यूजर ऐप्पल डिवाइस के जरिए ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं।

कुक के मुताबिक, ''इससे बेहतक कुछ नहीं होता जब आपके पड़ोसी आपसे कहते हैं कि आपको ऐप्पल प्रोडक्ट खरीदना चाहिए। यह सबसे बेहतरीन मार्केटिंग का उदाहरण होता है। ''

इससे पहले कुक ने गुरुवार को कानपुर में गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच देखा। आईपीएल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने उन्हें ग्रीन पार्क स्टेडियम में आमंत्रित किया था।

शुक्रवार को वो सबसे पहले दिल्ली स्थित एप्पल के कॉरपोरेट कार्यालय गए, जहां एप्पल इंडिया के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। दोपहर को झुलसा देने वाली गर्मी और चुभती धूप के बीच कुक गुड़गांव के डीएलएफ गैलेरिया में स्थिति एप्पल स्टोर में गए।

उन्होंने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया, ''आज सुबह मैं एक स्टोर में गया और मैंने वहां जो कुछ देखा उससे मैं बहुत खुश हूं।''

उन्होंने आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक सोनी सिक्स चैनल से मैदान में एक साक्षात्कार में कहा, "इस गर्मी में (मैच) देखना काफी कठिन है। लेकिन क्रिकेट देखना रोमांचक है।"

भारत में अपने अनुभव के बारे में कुक ने कहा, "यहां की प्रतिभा आश्चर्यजनक है।"

ऐप्पल सीआईओ शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. JioCinema प्रीमियम प्लान महज 29 रुपये में, पूरे महीने चलाएं ऐड-फ्री 4K वीडियो स्ट्रीमिंग
  2. Noise की नई स्‍मार्टवॉच ColorFit Pulse 4 लॉन्‍च, टाइम के साथ सेहत भी बताएगी, जानें प्राइस
  3. लॉन्‍च से पहले देखें Infinix GT 20 Pro की पूरी ‘कुंडली’, 12GB रैम, 108MP कैमरे के साथ होगा लॉन्‍च!
  4. Apple iPhone की बिक्री में चीन में आई 19 प्रतिशत की गिरावट, जानें कारण
  5. अंतरिक्ष में चीन की बत्ती गुल! स्‍पेस स्‍टेशन से टकराया मलबा, पावर सप्‍लाई पर असर
  6. Vivo X100s की रियल लाइफ इमेज लीक, iPhone 15 Pro जैसा दिखा फोन!
  7. Oppo A3 के स्पेसिफिकेशंस, फोटो लीक, जल्द देगा दस्तक
  8. Oppo A60 4G होगा 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 45W चार्जिंग वाला सस्ता फोन! रेंडर्स लीक
  9. Apple की बढ़ी मुश्किल, चीन में iPhone की सेल्स 19 प्रतिशत घटी
  10. WhatsApp पर बिना इंटरनेट के शेयर कर सकेंगे बड़ी फाइल्स, जानें क्या है 'नियरबाय फाइल-शेयरिंग'?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »