iPhone X जैसे डिस्प्ले नॉच से लैस 'किफायती' स्मार्टफोन

अगर आप डिस्प्ले नॉच से लैस किफायती हैंडसेट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक सूची तैयार की है।

iPhone X जैसे डिस्प्ले नॉच से लैस 'किफायती' स्मार्टफोन
ख़ास बातें
  • भारत में ओप्पो ए3एस डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है
  • Honor 9N की शुरुआती कीमत है 11,999 रुपये
  • Vivo Y83 में 6.22 इंच का एचडी+फुलव्यू 2.0 आईपीएस डिस्प्ले है
विज्ञापन
इन दिनों स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट में फुलव्यू, फुलस्क्रीन और फुलविज़न डिस्प्ले जैसे फीचर के बारे में सुनना बेहद ही आम है। इसके साथ डिस्प्ले नॉच को लेकर भी कई तरह की दावे किए जाते हैं। दरअसल, डिस्प्ले नॉच की झलक हमें सबसे पहले iPhone X में मिली थी। इसके बाद स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बीच इस फीचर को अपने फोन का हिस्सा बनाने की होड़ सी लग गई। शुरुआत में यह फीचर महंगे स्मार्टफोन का हिस्सा रहा। लेकिन Oppo, Vivo और Honor जैसे ब्रांड ने इसे किफायती मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा बना दिया है। अगर आप आज की तारीख में बाज़ार में आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच से लैस हैंडसेट खरीदने के विचार से उतरे हैं तो आपको OnePlus 6, Asus Zenfone 5Z, Huawei P20 Pro, Vivo X21, Vivo V9 और Oppo F7  जैसे हैंडसेट मिल जाएंगे। लेकिन ये सारे फोन 20,000 रुपये से ज़्यादा महंगे है।

अच्छी बात यह है कि आपके पास Honor 9N और Oppo A3s जैसे विकल्प हैं जो संभवतः आपके बजट में फिट आ जाएं। इसके अलावा हाल ही में स्पेन में लॉन्च किए गए Xiaomi Mi A2 को 8 अगस्त को भारत लाया जाएगा। दूसरी तरफ, Vivo V9 का थोड़ा कमज़ोर वेरिएंट Vivo V9 Youth अब करीब 17,000 रुपये में बिक रहा है। नोकिया के प्रशंसक भी जल्द ही Nokia 6.1 Plus को भी भारत में लाए जाने की उम्मीद कर सकते हैं जो चीन में लॉन्च Nokia X6 का ग्लोबल वेरिएंट है।

अगर आप डिस्प्ले नॉच से लैस किफायती हैंडसेट खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक सूची तैयार की है।

Honor 9N
यह स्मार्टफोन 'नॉच फुलव्यू' डिस्प्ले, बिना बेज़ल वाले डिज़ाइन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो, 12 लेयर प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। हॉनर 9एन के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। हॉनर 9एन का 4 जीबी रैम  और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसका 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट 17,999 रुपये का है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। बिक्री 31 जुलाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
 
9nauhd7s

Honor 9N के तीन वेरिएंट उतारे गए हैं

डुअल-सिम हॉनर 9एन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Honor 9N एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है, जिसके टॉप पर दिया गया है ईएमयूआई 8.0। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

Honor 9N में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है एफ/2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। कैमरा फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। इसमें एचडीआर, टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर ब्यूटी मोड से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे 1080 पिक्सल तक के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। Honor 9N (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी है। तीनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

Oppo A3s
संभवतः ओप्पो ए3एस डिस्प्ले नॉच के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। ओप्पो ए3एस को 10,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट लाया गया है जो 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। Oppo A3s के अहम फीचर की बात करें तो यह डुअल रियर कैमरा सेटअप, 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। ओप्पो के इस फोन का सेल्फी कैमरा कंपनी की एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 से लैस है।
 
llf41vhg

दो रियर कैमरे से लैस है Oppo A3s

डुअल सिम ओप्पो ए3एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो के इस फोन की स्टोरेज 16 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Vivo Y83
Vivo Y83 को जून महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की अहम खासियत है 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले। स्क्रीन पर iPhone X जैसे नॉच भी है। वीवो वाई83 हैंडसेट 14,990 रुपये में बिकता है।

डुअल-सिम Vivo Y83 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। Vivo Y83 में ऑक्टा-कोर हीलियो पी20 प्रोसेसर है। चिप आम एआई फ्रेमवर्क को सपोर्ट करती है। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम।
 
3rs41ojs

Vivo Y83 की कीमत है 14,990 रुपये

अब बात कैमरा सेटअप की। रियर पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो फेस रिकग्निशन से लैस होगा। ध्यान रहे, फिंगरप्रिंट स्कैनर भी आपको मिलेगा। कैमरा फीचर में एआई फेस ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो और ग्रुप सेल्फी शामिल हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3260 एमएएच की बैटरी।

अगर आपका बजट 15,000-20,000 रुपये का है तो भी आपके पास कई विकल्प हैं।

Vivo V9 Youth
वीवो वी9 यूथ को भारतीय मार्केट में 18,990 रुपये में उतारा गया था। अब तक इस फोन की कीमत में दो बार कटौती की जा चुकी है। Vivo V9 Youth अब 16,990 रुपये में उपलब्ध है। अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन 19:9 डिस्प्ले, आईफोन X जैसे डिस्प्ले नॉच, एआई से लैस सेल्फी कैमरा और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा।
 
355ln6vs

Vivo V9 Youth अब 16,990 रुपये में उपलब्ध है

अब बात Vivo V9 Youth के कैमरे की। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है जिसके दम पर बेहतरीन सेल्फी का दावा किया गया है। वीवो वी9 की तरह इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। इसमें कोई दोमत नहीं कि यूज़र रियर कैमरे से बोकेह इफेक्ट हासिल कर पाएंगे। बैटरी 3260 एमएएच की है।

Huawei P20 Lite
हुवावे पी20 लाइट को भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है। Huawei P20 Lite आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलेगा। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
 
n4g4idug

Huawei P20 Lite में हैं दो रियर कैमरे और 18:9 डिस्प्ले

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, हुवावे पी20 लाइट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट का डाइमेंशन 148.6x71.2x7.4 मिलीमीटर है। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करेगी 3,000 एमएएच की बैटरी।

इन सबके अलावा ग्राहकों के पास जल्द ही शाओमी मी ए2 और नोकिया 6.1 प्लस जैसे स्मार्टफोन का विकल्प होगा। इनकी कीमत भी 20,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Smartphones, Mobile, Display Notch, Honor 9N, Oppo A3s
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
  2. 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग वाला Vivo Y200i 5G कल होगा लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स सबकुछ
  3. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
  5. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 61,000 डॉलर से ज्यादा
  6. Vivo V30e स्‍मार्टफोन भारत में 2 मई को होगा लॉन्‍च, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
  7. Gold Volcano : हर रोज Rs 5 लाख का सोना ‘हवा’ में उड़ा रहा यह ज्‍वालामुखी, जानें पूरी खबर
  8. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  9. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  10. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »